SEM
SEM- Search engine marketing क्या होता है?
सबसे
पहले हम आपको बताएगे कि SEM क्या होता है? SEM की Full form क्या है? SEM Search engine marketing क्या है? Search engine marketing का कैसे use किया जाता है? Search engine marketing से हमे क्या फायदा है? यह सब हम
आपको आज इस Post में बताएगे. अगर आपको इन सब के बारे में जानना है तो आपको यह post
अंत तक देखनी होगी और आपको हमारी ये post पसंद आए तो हमें कमेन्ट में जरुर बताना.
SEM की full form क्या है?
SEO
और SEM दोनों ही traffic को generate करने में सहायता करते है. SEO की Full form है- Search engine Optimization और SEM की Full form है- Search engine marketing. Search engine Optimization organic traffic को generate करता है और Search engine marketing inorganic traffic को generate करता है. अगर आपको SEO
के बारे में जानना है या आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी लेनी है तो हमने SEO
क्या होता है? इसका link निचे दिया हुआ है जिसमे SEO की पूरी जानकारी है.
Click कीजिये- SEO क्या होता है?
Search engine marketing क्या है?
Search
engine marketing
एक Digital marketing का part है. जिसका use करके हम अपनी website, blogs और
product को promote कर सकते है. चलिए सबसे पहले जानते है कि Search engine marketing क्या है? Search engine marketing
एक inorganic traffic को garnets करती
है. जिसके तीन type है-
1 Pay Per Click
2 Cost Per Click
3 cost Per Action
Search engine marketing का use कैसे किया जाता है ?
ये
तीनो type तब लागू होते है जब आप google को पैसे paid करते है. साफ साफ कहा जाये
तो Search engine
marketing में google को paid
करना पड़ता है और जिससे आप अपनी advertising के द्वारा अपनी website, blogs और
product को promote करते हो.
इस
type की advertising आप google के search बार में जब हम कोई word search करते है
और तब कोई पेज निकलकर आता है उस page पर चला सकते हो या फिर social media पर भी आप
अपनी advertising चलवा सकते हो. जिसके लिए आप को google को paid नही करना होता है
वहां पर आपको social media network को ही paid करना पड़ता है.
इसके
बाद जानते है कि Search
engine marketing
का use कैसे करते है? इसका use करना बहुत आसान है इसमें आपको ज्यादा मेहनत नही
करनी पड़ती. चलिए जानते है- Search
engine marketing का use हम advertising के द्वारा करते है.
Advertising कितने प्रकार की होती है?
advertising
आप कई प्रकार से कर सकते हो. advertising भी कई प्रकार की होती है-
1 Display Advertising
2 Image Advertising
3 Banner Advertising
4 Text Advertising
5 Video Advertising
इस
प्रकार की advertising करके आप अपनी website, blogs और product को आसानी से
promote कर सकते हो.
अब
बात आती है कि आप अपनी advertising को कहा कहा चलवा सकते हो. तो चलिए जानते है कि
advertising कहा कहा पर चलवाई जा सकती है? आप अपनी advertising को google search
result page पर चलवा सकते हो. जहाँ पर आपकी Display advertising, Image advertising, Banner advertising, Text advertising type में show करेंगी.
इसके अलावा आप अपनी advertising social media platform पर भी चलवा सकते हो. वहां
पर आपकी advertising हर तरह की चल सकती है जैसे- Display advertising, Image advertising, Banner advertising, Text advertising, Video advertising.
social media platform पर Advertising
social
media platform भी बहुत से है जैसे- Facebook, whatsaap, twitter, instagram, printest
ये
सब social media platform है. social media platform ओर भी बहुत सारे है जिन पर आप
अपनी advertising चलवा सकते हो.
digital
marketing करने में आज कल social media platform बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो
रहे है जिनकी सहयता से हम organic और inorganic दोनों तरह के traffic को garnate
कर पाते है. और सिर्फ digital marketing में ही नही हम हर तरह की marketing करने
के लिए ज्यादातर social media platform का ही इस्तेमाल करते है क्योकि उसका भी एक
बहुत बड़ा reason है, आज की दुनिया में ज्यादातर लोग अपना समय social media
platform पर ही बिताते है और यही कारण बन गया है कि आज जिसे भी अपने brand को
promote करना होता है तो वह हर तरह से social media platform पर ही marketing करता
है.
Search engine marketing से हमे क्या फायदा है?
चलिए
अब हम आपको बताते है कि Search
engine marketing
से हमे क्या फायदा है? अभी हमने आपको बताया है कि Search engine marketing करना बहुत ही आसान है इसमें किसी को भी ज्यादा मेहनत
करने की जरूरत नही पड़ती है सिर्फ हमे paid करना होता है और हमारा brand अपने आप
searching में rank पर आ जाता है और हमे कहा कहा paid करना होता है? ये भी हमने
आपको बताया है.
Search engine marketing
हमें बहुत ही costly पड़ता है क्योकि इसमें हमें अपने brand को promote करने के लिए
पैसे paid करने पड़ते है और यह posses ज्यादा लम्बी भी नहीं होती. आप जब तक पैसे
paid करोंगे तब तक ही आपकी advertising चलेंगी और आपका brand rank में रहेंगा. जब
आप paid करना बंद कर देते हो तो आपका brand भी rank में आना बंद हो जाता है. Search engine marketing करने से सिर्फ हमारा फायदा इतना
होता है की हमारा brand या website rank में जल्दी आ जाती है और इससे ज्यादा हमारा
कोई फायदा नही होता. Search
engine marketing
में loss और profit का कुछ ज्यादा पता नही चलता क्योकि पैसे paid करने के बाद भी
customer हमारी website आ तो जाये पर कुछ खरीदे न तो इसमें हमारा कोई फायदा नही
होगा बल्कि उल्टा नुकसान ही होता है. पर कई बार हमें इसमें profit भी हो जाता है
Search
engine marketing
की definition है
हम पैसे paid करने के बाद advertising के द्वारा जो marketing करते है और
inorganic traffic करते है वह Search engine marketing
है.
हम
आशा करते है कि आप सब को हमारी ये post पसंद आई होगी और ये post आप के लिए
फायदेमेंद भी होगी.
एलोविरा जैल के फायदे जानने के लिए इस पर click कीजिये- एलोविरा जैल के फायदे
Comments
Post a Comment