Podcast क्या होता है ? | podcast से कैसे पैसे कमा सकते है?


Podcast क्या होता है?

हम आपको बताएगें कि Podcast  क्या होता है. Podcast का Future India में Brightness होने वाला है क्योकि बहुत से Businesses को Podcast के जरिये प्रमोट किया जा चूका है podcast से बिजनेस स्टार्ट जितना आसान है उतना ही आसान podcast से पैसे कमाना है. यह काम हम computer में भी कर सकते है जिसमे हमें internet की जरूरत पड़ती है.

 Podcast से कैसे पैसे कमाए जाए?  

 हम podcast में कैसे सिर्फ बोल कर पैसे कमा सकते है जानने के लिए इसे पढ़ें. Podcast India में धीरे धीरे फैल रही है, यह India में Next Level की चीज है. U.K, U.S और Australia जैसे  बहुत सारी  countries में Podcast काफी ज्यादा popular है, इन Developed countries में podcast का कम्पटीशन भी बहुत ज्यादा है. चलिए जानते है कि podcast क्या है -
किसी भी Content को Audio form में किया जाये वह podcast होता है.  हम जो कुछ भी लिखते है वह Writing form होती है और उसे Content Writing भी कहते है. जिस जगह पर हम podcast को Upload करते है और लोग उसे आसानी से सुन सके, उसे podcast कहते है. आप भी अपना podcast बना सकते है. जो खुद का एक Radio Station बन जाता है.

Podcast शुरू कैसे करे?

podcast शुरू करने लिए एक Platform की जरूरत होती है,  इसके लिए बहुत से Platform बने हुए है. 
जिनसे आप podcast को अपलोड कर सकते है और  Podcast से कैसे पैसे कमा सकते है  ये आप को पता चल जाएंगा. podcast को एक अच्छे माइक्रोफोन की जरूरत से record किया जा सकता है एक smartphone में भी अच्छा खासा microphone मिल जाता है जिसकी सहायता से हम podcasting शुरू कर सकते है.
अगर आपके पास एक अच्छा microphone smartphone नही है, तो आप एक microphone को purchase करके podcast शुरू कर लीजिए. microphone की Audio Quality अच्छी होनी चाहिए और आप इसे अपने Phone में भी use कर सकते है या फिर आप किसी भी E-commerce Website से खरीद सकते है. इससे पता चलता है कि podcast से कैसे पैसे कमा सकते है.

 Podcast करने के फायदे 

आप अपने podcast में किसी भी product के बारे में बता सकते है पर वह बेहतर और अच्छा होना चाहिए. आपका podcast बेहतर और अच्छा होगा तो आपकी podcasting को Users बार बार सुनेगे तो आपका user base बहुत ज्यादा हो जाएगा और तब आप Sponsorships के माध्यम से पैसे कमा सकते हो .
यह एक पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है. इसमें अगर 1000 लोग आपके podcast को सुनते है तो $10 आपको जरुर मिलेंगे, पर उसके लिए आपका podcast interesting होना चाहिए.
आप कुछ ही समय में उसे Paid कर सकते है, लेकिन शुरू में ही अपना podcast Paid नही करना है कुछ शुरू के Episode Free रखने होगें फिर बाद में आप paid कर सकते है. future में वह बहुत brightness होने वाला है.

Podcast करने के लिए क्या क्या जरूरी है?

चलिए दोस्तों हम आपको बताते है कि podcast करने के लिए क्या क्या चीज जरुरी है? Podcast के लिए हमारी आवाज़ अच्छी होनी चाहिए हमारा बोलने का स्टाइल अच्छा होना चाहिए अगर आपकी आवाज़ अच्छी नहीं हुई थी podcast भी अच्छा नहीं होगा तो आपका podcast कोई नही सुनेगा और user base भी कम होगा जिससे हम पैसे नही कमा पाएंगे और आप इसे तुरंत छोड़ देगें. अब आपको पता चल ही गया होगा कि podcast करने के लिए क्या जरूरी है?

Podcast करने के तरीके

1  1.आप अपने podcast में bussiness idea देते हुए बाते कर सकते है.

2  2.जो आप के पास knowledge है जो आप को लगता की दुसरो के काम आ सकती है उस पर audio बना सकते है

3 3.greatest love story की audio form पर podcast कर सकते है

4 4. टिप्स दे सकते है intelligent होने की लिए

5 5. किसी सिरिअल की story को episode वाइज audio form में करके podcast कर सकते है  

  
  

Comments