Digital Marketing क्या है? (What is Digital Marketing?)
आज हम आपको बताएगे कि Digital Marketing क्या है? (What is Digital
Marketing?) पर उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि Digital क्या है और marketing क्या है और इन दोनों के मेल से कैसे डिजिटल मार्केटिंग की जा सकती है. आज की इस दुनिया में Digital
Marketing का नाम तो सबने ही सुना होगा, पर Digital Marketing होती कैसी है और इसे कैसे किया जाता है ये बस शायद 50% लोगो को ही पता है. आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. जिसने हमारे
जीवन को बेहतरीन बना दिया है. आज हम internet के माध्यम से
फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये इन सुविधाओ का लुप्त उठा सकते है. चलिए जानते
है कि Digital Marketing क्या है? (What is Digital
Marketing?)
Digital Marketing दो शब्दों के मेल
से बना है Digital+Marketing
·
Digital
Digital का
मतलब internet से है जिस भी device
में internet की सुविधा होती है उन Digital device को हम Digital कह सकते है.
·
Marketing
किसी भी product को बोलकर या लिखकर sale करना Marketing कहलाता है, पर
अब बारी आती है Digital Marketing की.
किसी
भी internet device से product को
online sale करना Digital Marketing कहलाता है. Digital Marketing internet
से की जाती है. कंप्यूटर,
लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन internet/ digital
device हैं.
Digital Marketing शुरू
कैसे करें? ( How start
to Digital Marketing?)
सर्वप्रथम Digital
Marketing को स्थापित करने के
प्रयास 1980 के दशक में
किय गए थे पर यह प्रयास असफल रहा। 1990 में
यह प्रयास सफल हो गया. आज के समय में Marketing करना बहुत
आसान हो गया है
हम किसी भी product का website , Advertising
के जरिये Marketing कर सकते है। आए जानते है कि Digital
Marketing शुरू कैसे करें? ( How start to Digital
Marketing?)
जिस तरह offline marketing अख़बार, पोस्टर
और बैनर से की जाती है उसी तरह online marketing
websites, Google Advertising से की जाती है. Digital
Marketing को online Marketing भी
कहा जाता है.
आज हम internet की सुविधा से Online
shopping, Recharges, Bill payments, Online Transactions, Ticket
booking आदि कई काम कर सकते है. यही कारण है कि आज के
समय में इंटरनेट के प्रति लोग
ज्यादा आकर्षित है.
अगर आज हमे कुछ भी खरीदना
होता है तो हम सबसे पहले online search करते है और अगर हमे वह चीज online
सस्ती और अच्छी मिलती है तो हम उसे किसी shop से
खरीदने की वजह online ही buy कर लेते
है. यही कारण है कि online marketing करना आज बहुत आसान हो
गया है. आपको पता चल गया होगा कि Digital Marketing शुरू
कैसे करें? ( How start
to Digital Marketing?)
Digital Marketing शुरू कैसे हुई?
डिजिटल मार्केटिंग का जन्म
धीरे धीरे हुआ है सबसे पहले सिर्फ मार्केटिंग की जाती थी ये बात 1850 की है
जब लोग एक सामान के बदले दूसरा सामान देते थे जैसे कि अगर आपने मोमबती बेचीं है तो
खरीदने वाला आदमी आपको बदले में गेंहू देता था
फिर 1860 से 1890 तक यह
बदल कर थोड़ी सी बदल गयी उस समय में सामान के बदले पैसे लिए जाने लगे थे जैसे कि
अगर आप कोई सामान बेचते है तो खरीदने वाला आपको पैसे देता था धीरे धीरे यह
प्रक्रिया 1910 बदलकर
ओर प्रगतिशील हो गयी, अब सामान को बेचने के लिए वह खुद नही जाते थे बल्कि सामान को
बेचने के लिए वह दुसरे आदमी रखते थे जो घर घर जाकर सामान को बेचते थे.
1910 से 1950 तक इस
प्रक्रिया में ओर भी बदलाव आए. इस दोरान सामान बेचने वाला अपने सामान की
advertising अखबारों, पोस्टरों और बैनर में देने लगे थे पर इस प्रक्रिया में पैसे
बहुत ज्यादा खर्च होते थे.
फिर 1970 में बनाने वाला, बेचनेवाला
और उसे promote करनेवाला तीनो बैठ कर सलाह बनाते और सामान को बेचने लगे जिससे उनका
नुकसान कम होता था 1980 से 1990 में internet की सुविधा हो चुकी थी जिससे सामान
बेचने वाला अपने product को online promote करता था लेकिन उस समय इसका ज्ञान बहुत
कम लोगों को था जिसके कारण सामान बेचने वाला बहुत ही कम लोगों को अपने product की खीच
पता था लेकिन यह सुविधा सन 2000 चारो तरफ फैल चुई थी.
social media platforms कौन कौन से है?
2000 से 2010 तक बहुत से social Media
platforms आ चुके थे आज के समय में हम अपना 60% वक्त social media पर ही बिताते है
social media chennel जैसे Facebook, Whatsaap, instagram, twitter, printerst etc. हम
अपने product को ज्यादातर इन social media chennel पर promote करते है. क्योकि इन
के जरिये हम आसानी से custermor को product की ओर खीच सकते है.
Digital Marketing Platforms
Digital Marketing कैसे
करते है ये हम आपको थोडा सा बता देते है. Digital Marketing
हम websites, youtube chennel, Blogs, Podcast, E- Commerce website, Display
Advertising, banner Advertising और Text Advertising से कर सकते है. इन सब
platforms पर हम अपनी knowledge या product को बोलकर या लिखकर promote कर सकते है.
और बहुत सी चीजे हमे free मिलती है जहाँ हम अपनी knowledge या product को promote
कर सकते है.
अगर साफ साफ कहा जाए तो हम
जहाँ अपने product या brand को Digital device से promote करें वह
Digital Marketing कहलाता है.
Comments
Post a Comment